काशीपुर: बाहरी तत्वों पर अंकुश लगाने को पांच सदस्यीय समिति गठित

काशीपुर: बाहरी तत्वों पर अंकुश लगाने को पांच सदस्यीय समिति गठित

काशीपुर, अमृत विचार। छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट के चलते महाविद्यालय में बाहरी छात्रों की आवाजाही बढ़ने लगी है। महाविद्यालय में बाहरी तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने पांच सदस्यीय समिति का गठन कर परिचय पत्र जांचने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। छात्र-छात्राओं में पैठ बनाने के लिए बाहरी तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है। जिससे आए दिन महाविद्यालय में छुटपुट विवाद की स्थिति बनी रहती है। जिसका संज्ञान लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने पांच सदस्य समिति का गठन किया गया है।

जिसमें राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. आशा राणा, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एके मौर्य, भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. महिपाल सिंह, रासायनिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. केसी जोशी, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. सविता पांडेय को नियुक्त किया गया है। महाविद्यालय प्रशासन ने परिसर में छात्र-छात्राओं में अनुशासन बनाए रखने के लिए छात्रों के परिचय पत्र व शुल्क रसीद की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

जिससे बाहरी तत्वों पर अंकुश लग सके। प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र कुशवाहा ने बताया कि समिति का गठन किया गया है। समिति महाविद्यालय परिसर में घूमने वाले छात्र-छात्राओं के परिचय पत्र व शुल्क रसीद की जांच करेगी। बाहरी तत्व मिलने पर उसे खदेड़ा जाएगा।

शुक्रवार से समिति महाविद्यालय परिचय पत्र जांचने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर तक प्रवेश पा चुके छात्र-छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कर दें, इसके बाद पेनल्टी लगेगी।