दो बेटियों समेत पांच लोगों की हत्या के आरोपी को मृत्युदंड

दो बेटियों समेत पांच लोगों की हत्या के आरोपी को मृत्युदंड

अगरतला। त्रिपुरा के खोवई जिले की एक अदालत ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति को पिछले साल दो बेटियों, बड़े भाई, एक पुलिस निरीक्षक और एक राहगीर सहित पांच लोगों की हत्या को लेकर मौत की सजा सुनाई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश संकरी दास की अदालत ने दलीलों पर सुनवाई के बाद बुधवार को मृत्युदंड की सजा सुनाई।

 ये भी पढ़ें- पंजाब में पैरा-मिलिट्री फ़ोर्स तैनात की जाए, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मांग

सरकारी वकील बिकास देब ने कहा, शुरुआत में ऐसा लगा कि प्रदीप देबरॉय मानसिक रूप से बीमार हैं, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने प्रमाणित किया कि वह मानसिक रूप से ठीक हैं। अदालत ने एक साल से भी कम समय में फैसला सुनाया। जिले के उत्तर रामचंद्रघाट इलाके का निवासी और पेशे से दिहाड़ी मजदूर देबरॉय पिछले साल 26 नवंबर की आधी रात को अचानक हिंसक हो गया और उसने लोहे की छड़ से अपनी दो बेटियों अदिति और मंदिरा की हत्या कर दी।

सहायक महानिरीक्षक ज्योतिष्मान दास चौधरी ने कहा कि जब उसका बड़ा भाई अमलेश देबरॉय घटनास्थल पर आया, तो उसकी भी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि परिवार के तीन सदस्यों की हत्या करने के बाद, देबरॉय सड़क पर आया और उसने राहगीरों पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप रिक्शा पर जा रहे दो लोगों को गंभीर चोटें आईं। इनमें से एक व्यक्ति कृष्णा दास की खोवई अस्पताल में मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि देबरॉय द्वारा सड़क पर किए जा रहे खूनखराबे की सूचना मिलने पर खोवाई थाना प्रभारी सत्यजीत मल्लिक एक पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की। इस दौरान देबरॉय ने मल्लिक पर हमला किया और बाद में अगरतला के एक सरकारी अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। आखिरकार पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जघन्य हत्याकांड की तेजी से जांच करने के बाद आरोप पत्र अदालत में पेश किया। हालांकि, घटना की रात देबरॉय अचानक हिंसक क्यों हो गए, इसका पता नहीं चल सका है।

 ये भी पढ़ें- CM गहलोत ने सचिन पायलट पर साधा निशाना, कहा- एक 'गद्दार' मुख्यमंत्री नहीं हो सकता