छत्तीसगढ़: दूषित भोजन खाने से एक दर्जन बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़: दूषित भोजन खाने से एक दर्जन बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के चिढ़ईपदर गुरुकुल हॉस्टल में दूषित भोजन खाने से एक दर्जन से भी अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं। छात्रावास अधीक्षक के अनुसार कल रात में सभी बच्चों ने दूषित भोजन ग्रहण कर लिया, जिसके बाद सभी बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद कुछ बच्चों को बस्तर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं, दो बच्चों को महारानी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ : भिलाई नगर निगम क्षेत्र में डायरिया के मामलों में इजाफा, 2 लोगों की मौत, 42 लोग भर्ती

कैम्पस में रहने वाले बच्चों में बताया कि शाम को हॉस्टल के मेस में बने फास्ट फूड खाकर इनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। देर रात छात्रों की ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर बस्तर ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र और जगदलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों की बिगड़ी तबीयत की सूचना उनके परिवार को दे दी गयी है। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत, इलाके में पसरा मातम