अयोध्या को मुंबई और वाराणसी से कनेक्ट करेगी विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
अयोध्या,अमृत विचार। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने वाराणसी से मुंबई के बीच विशेष ग्रीष्म कालीन ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। 22 कोच युक्त यह आरक्षित श्रेणी की विशेष ट्रेन अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट जंक्शन पर रुकेगी। अप-डाउन दोनों तरफ चार-चार फेरे लगाएगी। ट्रेन का संचालन 4 से 27 मई के बीच किया जाएगा।
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि रेल संख्या 04227 अप मुंबई के लोक मान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार को 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और अयोध्या कैंट पर आगमन 19. 00 बजे तथा प्रस्थान 19.02 बजे होगा। अयोध्या धाम जंक्शन पर आगमन 19.20 बजे व प्रस्थान 19.22 बजे होगा। वाराणसी से प्रत्येक शनिवार को रवाना होने वाली रेल संख्या 04228 डाउन का अयोध्या धाम जंक्शन पर आगमन 01.13 बजे व प्रस्थान 01.15 बजे और अयोध्या कैंट पर आगमन 01.25 बजे व प्रस्थान 01.27 बजे होगा। यह ट्रेन जौनपुर, शाहगंज, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई,झाँसी,भोपाल, इटारसी,खंडवा,भुसावल,नासिक रोड,कल्याण व ठाणे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। विस्तृत समय सारिणी और अन्य जानकारी वेबसाइट अथवा रेलवे से की जा सकती है।
