रणबीर-आलिया की बेटी का नाम सबसे पहले यहां, एक क्लिक में जानिए सब कुछ

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। नए माता-पिता आलिया भट्ट-रणबीर कपूर अपनी नन्ही परी के आने से सातवें आसमान पर हैं। काफी सोच-विचार के बाद दोनों ने अपनी बेटी के नाम का ऐलान किया है। आलिया भट्ट ने पोस्ट किया कि दोनों ने बेटी का नाम 'राहा कपूर' रखा है। बेटी को ये नाम दादी नीतू कपूर ने दिया है।

https://www.instagram.com/p/ClWGK8gsIkr/

आलिया भट्ट ने पोस्ट में राहा के नाम के बहुत सारे अर्थ भी दिए है। उन्होंने लिखा राहा, अपने शुद्धतम रूप में दिव्य पथ का अर्थ है। स्वाहिली में वह जॉय है, संस्कृत में राहा एक गोत्र है, बांग्ला में - आराम, आराम, राहत, अरबी शांति में, इसका अर्थ खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी है।

ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16: क्या सुम्बुल तौकीर के लिए रची गई साजिश? बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड बनकर आए फहमान खान

 

संबंधित समाचार