जौनपुर: जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा चौकिया मंडी स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि आजकल 51 कुंटल 20 किलो धान की खरीद की गई। उन्होंने पूर्व में धान विक्रेताओं को फोन कर पूछा कि उनका भुगतान हुआ है कि नहीं जिस पर किसान लवटनराम एवं रमेश चंद्र मौर्य द्वारा बताया गया कि समय से भुगतान हो गया है। 

जिलाधिकारी द्वारा स्वयं की उपस्थिति में धान का वजन कराते हुए तौल के सम्बन्ध में जानकारी ली। डीएम ने डिप्टी आरएमओं को निर्देशित किया कि धान का नियमित रूपर उठान कराया जायें। उन्हाने क्रय केन्द्र प्रभारी असजद अंसारी को निर्देशित किया कि किसानो के लिए बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यस्था रहें उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या न हाने पाये।

संबंधित समाचार