लखनऊ: IRCTC कराएगा हरिद्वार और ऋषिकेश की सैर, जानिए क्या है पूरा पैकेज
लखनऊ, अमृत विचार। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय की देख-रेख में पर्यटकों को हरिद्वार के साथ ही मसूरी और देहरादून की भी सैर कराई जाएगी। हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ मसूरी और देहरादून के लिए यह यात्रा 18 से 22 दिसम्बर के मध्य आयोजित की जाएगी। चार रात और पांच दिन के लिए लांच की गई इस यात्रा में पर्यटकों को हवाई सफर की सुविधा मिलेगी। यात्रियों को तीन सितारा होटलों में ठहराव के साथ भ्रमण के लिए वातानुकूलित वाहनों से आने-जाने की सुविधा दी जाएगी।
यात्रियों को देहरादून में तपेश्वर मंदिर, मसूरी में गन हिल, केम्पटी फाल्स के साथ मसूरी मॉल रोड, देहरादून में सहस्त्रधारा का भ्रमण, ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला, राम झूला, हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, हर की पौड़ी का भ्रमण कराया जाएगा। इस यात्रा पर जाने पर तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 25,500 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। दो व्यक्तियों के साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 26,800 रुपये और एक व्यक्ति के अकेले ठहरने पर 34000 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर यह इच्छुक व्यक्ति टिकट बुक करा सकते हैं। आईआरसीटीसी कार्यालय और वेबसाइट पर जाकर लोग अपनी सीट बुक करा सकते हैं।
