सुल्तानपुर: शादी में डीजे के गाने पर नाचने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, एक युवक की मौत

सुल्तानपुर: शादी में डीजे के गाने पर नाचने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, एक युवक की मौत

अमृत विचार, सुल्तानपुर। विवाह में डीजे बजने पर नाचने को लेकर बाराती व घराती पक्ष के युवकों में विवाद हो गया। जिस पर लड़की पक्ष के गांव के युवको ने बारात में आये युवक को जमकर लाठी डंडो से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गयी।

गुरुवार को चांदा थाना क्षेत्र के छापर गांव में राम सकल की पुत्री पुष्पा का विवाह था। जिसकी शादी शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भरखरे गांव निवासी विशाल पुत्र लवकुश के साथ तय हुई थी। गुरुवार की रात छापर में बारात आयी तो डीजे के गाने पर नाचने को लेकर बारातियो व घरातियो के गांव के कुछ लड़को से विवाद हो गया। 

यह भी पढ़ें:-वीडियो: सीतापुर में POLICE का बदनाम चेहरा फिर आया सामने, सीओ सिटी ने की शर्मनाक हरकत

विवाद में गांव वालो की तरफ से लाठी डंडे निकल गये और बारातियों के ऊपर टूट पड़े। जिसमे कई लोग चोटिल हो गये। उसी बारात में गये अनिल कुमार पुत्र रमेश निवासी भरखरे थाना शिवगढ़ जनपद सुलतानपुर को सर में गम्भीर चोट आयी जिसकी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। 

मौत की सूचना में बारातियो में उबाल आ गया। बिना विवाह के ही बारात रात में ही वापस चली गयी। घटना की सूचना पर छापर गांव चांदा पुलिस रात में ही पहुचकर घटना की पूरी जानकारी ली और विवाद से जुड़े कुछ लोगो को चांदा कोतवाली ले आयी है।
 
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चांदा रवि कुमार सिंह ने बताया कि रात में घटना की सूचना पर तुरंत छापर गांव पहुच कर जानकारी ली गयी। विवाद में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। तहरीर के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।