FIFA World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया-ट्यूनीशिया की भिड़ंत कल, इस टीम को मिलेगा अरब देशों के प्रशंसकों का समर्थन 

मिस्र और अल्जीरिया टीम के समर्थक भी ट्यूनीशियाई फुटबॉल टीम की जीत की दुआ कर रहे हैं

FIFA World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया-ट्यूनीशिया की भिड़ंत कल, इस टीम को मिलेगा अरब देशों के प्रशंसकों का समर्थन 

ट्यूनीशियाई फुटबॉल टीम

दोहा। डेनमार्क को गोलरहित ड्रा पर रोकने के बाद आत्मविश्वास से भरी ट्यूनीशियाई फुटबॉल टीम शनिवार को यहां फीफा विश्व कप ग्रुप डी के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी, जिसमें उसे दर्शकों से घर जैसा समर्थन मिलेगा। विश्व कप में जगह बनाने वाली अरब देशों की चार टीमों में से एक ट्यूनीशिया ने यूरोपीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली डेनमार्क को ड्रा पर रोकने के बाद प्रशंसकों को अपना मुरीद बना लिया। उसके समर्थक सिर्फ ट्यूनीशिया के ही नहीं हैं, बल्कि फलस्तीन का झंडा लेने वाले प्रशंसक भी उसकी जीत की उम्मीद कर रहे हैं। 

मिस्र और अल्जीरिया टीम के समर्थक भी उसकी जीत की दुआ कर रहे हैं। कोच जलेल कादरी ने कहा, 'दोहा में ट्यूनीशिया के और अन्य प्रशंसकों के समर्थन से हमारा मनोबल बढ़ेगा। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप डी में अपने शुरूआती मैच में गत चैम्पियन फ्रांस से 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर जैक्सन इर्विन ने कहा, ‘‘हमने फ्रांस के खिलाफ मैच से सबक सीखा, जिसमें हमने दूर से तीन गोल गंवाये।  फ्रांस तीन अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है जबकि ट्यूनीशिया और डेनमार्क के एक एक अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया का खाता नहीं खुला है। ट्यूनीशिया की निगाहें अपने छठे विश्व कप में पहली बार ग्रुप चरण से आगे बढ़ने पर लगी हैं। वहीं आस्ट्रेलियाई टीम पांच बार विश्व कप में खेली है और एक बार 2006 में ही अंतिम 16 में पहुंची थी। 

डेनमार्क के खिलाफ गोल की झड़ी लगाना चाहेंगे फ्रांस के गिरौड और एमबापे 
ओलिवियर गिरौड अगर शनिवार को विश्व कप फुटबॉल में डेनमार्क के खिलाफ गोल दागने में सफल रहे तो वह थियरी हेनरी को पछाड़कर 52 गोल के साथ फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे। टीम यहां के स्टेडियम 974 में डेनमार्क के खिलाफ जीत दर्ज कर के नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। शनिवार को इस ग्रुप में अगर ट्यूनीशिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रॉ रहा तो मौजूदा चैम्पियन फ्रांस ग्रुप विजेता के तौर पर अगले चरण में क्वालीफाई कर जाएगा।

इस मैच में काफी कुछ दांव पर लगा है लेकिन फ्रांस के कप्तान ह्यूगो लोरिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहते है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप किसी प्रतियोगिता में ज्यादा दूर की सोचेंगे तो फिसल सकते है। हमारे सामने कल बड़ा लक्ष्य है। ट्यूनीशिया के ड्रॉ खेलने के बाद डेनमार्क की टीम हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगी।’’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पिछले मुकाबले में गिरौद और एमबापे ने शानदार खेल दिखा कर 4-1 से जीत दर्ज की थी। 

ये भी पढ़ें :  FIFA World Cup 2022 : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड गोल से खुश नहीं घाना के कोच, अमेरिकी रैफरी की आलोचना की