बलरामपुर अस्पताल : बैक्टीरिया और वायरस से संबंधित जाचों का नहीं पड़ेगा शुल्क

बलरामपुर अस्पताल : बैक्टीरिया और वायरस से संबंधित जाचों का नहीं पड़ेगा शुल्क

अमृत विचार लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। यहां पर बैक्टीरिया और वायरस से संबंधित जांच को पूरी तरह से मुफ्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी जांचे निशुल्क हुआ करती थीं और आगे भी होती रहेंगी। शुल्क लिए जाने संबंधी आदेश को वापस ले लिया गया है।

दरअसल,बलरामपुर अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी लैब शुरू की गई थी, जिसमें होने वाली जांच के लिए शुल्क तय किया गया था। जिसको अब समाप्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में रोजाना तीन हजार से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचते हैं।

इनमें से करीब एक हजार मरीजों की खून संबंधित जांचे भी होती हैं। कई जांचे माइक्रोबायोलॉजी विभाग से संबंधित यानी की बैक्टीरिया व वायरस से संबंधित होती हैं। बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए बीते सप्ताह शुल्क निर्धारित करने का एक आदेश पारित किया था,लेकिन बाद में इसको वापस ले लिया गया। सीएमएस डॉ.जीपी गुप्ता ने बताया है कि माइक्रोबायोलॉजी लैब में सभी जांचे निशुल्क हो रही हैं।