काशीपुर: मामूली विवाद में तमंचा से झोंका फायर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने गाली-गलौज कर एक व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से तमंचा से फायर झोंक दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नीझड़ा फार्म निवासी हरजीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका पिछले कुछ समय से जस्सी धुम्मन उर्फ हैप्पी उर्फ हरप्रीत सिंह निवासी रानीनांगल ठाकुरद्वारा हाल निवासी ग्राम नंदरामपुर थाना आईटीआई से विवाद चल रहा है।

दो-तीन दिन पूर्व भी उसने जान से मारने की धमकी थी। बीते रोज सायं करीब 7 बजे वह चाय पीने के लिए एक होटल के सामने दुकान पर आया था। तभी जस्सी धुम्मन अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से आया और उतरते ही उसके साथ गाली-गलौज करने लगा।

विरोध करने पर जस्सी धुम्मन ने अपने साथी के साथ मिलकर गाली-गलौज कर हमला कर दिया। जस्सी ने जान से मारने की नीयत से उस पर तमंचा से फायर कर दिया, जिससे वह बाल बाल बच गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों के आने पर जस्सी अपने साथी के साथ तमंचे को हवा में लहराते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 307, 504 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।  

संबंधित समाचार