मेरठ: बेशकीमती खैर के पेड़ों को काटते चार माफिया पकड़े, लाखों रुपये में है लकड़ी की कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के हस्तिनापुर वन आरक्षित क्षेत्र से शनिवार को  खैर के बेशकीमती पेड़ को काटते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने उत्तराखंड के एक गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है। जबकि, अन्य लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने इनके पास से एक डीसीएम व लाखों कीमत की लकड़ी बरामद की है।

वन आर‌क्षित क्षेत्र में काट रहे थे खैर के पेड़
क्षेत्रीय रेंजर नवरत्न सिंह ने बताया कि आरक्षित क्षेत्र के विदुर ब्लॉक में खैर के बेशकीमती पेड़ खड़े हुए हैं। इन पेड़ों की लगातार वन विभाग निगरानी करता रहता है। शनिवार को सूचना मिली कि कुछ लोग वन आरक्षित क्षेत्र में गुपचुप तरीके से दाखिल होकर खैर की लकड़ी तस्करी करने के लिए काट रहे है।

इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो 15 से अधिक लोग पेड़ों को काटने में लगे थे। टीम को देखकर माफिया भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ लिया। जबकि, उनके साथी भागने में सफल रहे। टीम ने मौके से एक डीसीएम, पेड़ काटने के औजार व लाखों कीमत की लकड़ी बरामद की है।

यहां से पेड़ काटकर उत्तराखंड में करते है तस्करी
रेंजर नवरत्न सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों माफियाओं ने बताया वह व उनके गिरोह के सदस्सय उत्तराखंड के रहने वाले है। वह यहां से पेड़ काटकर उत्तराखंड में तस्करी करते। बताया कि इस पेड़ की काफी अच्छी कीमत मिलती है। एक क्विंटल के आसानी से आठ से दस हजार रुपये मिल जाते है।

औषधि से लेकर पान मसाला बनाने में आती है काम
खैर की लकड़ी आमतौर पर अलीगढ़ जिले के खैर में सबसे अधिक पाई जाती है। साथ ही छत्तीसगढ़ व अन्य स्थानों पर भी इसके पेड़ काफी संख्या में है। खैर की लकड़ी का इस्तेमाल औषधि बनाने से लेकर पान व पान मसाला में उपयोग होने वाले कत्था, चमड़ा उद्योग, लकड़ी के औजार में प्रयोग होने वाली लकड़ी, प्रोटीन की अधिकता के कारण ऊंट और बकरी के चारे के लिए इसकी पत्तियों की डिमांड है। चारकोल बनाने में भी इस लकड़ी का उपयोग होता है।

यह पकड़े गए आरोपी
1-राजपाल सिंह पुत्र नन्हे निवासी आदर्श नगर आकांक्षा गार्डन काशीपुर उत्तराखंड
2- मुकरम पुत्र शहीद अहमद निवासी मुजफ्फराबाद थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर
3- आनंद सिंह पुत्र रामकुमार निवासी बसाई थाना काशीपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड
4- नैन सिंह पुत्र हरिराम निवासी प्रेम नगर देहरादून उत्तराखंड

यह भी पढ़ें- खतौली जाने से पहले मेरठ पहुंचे रालोद मुखिया जयंत चौधरी, प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी पर साधा निशाना

संबंधित समाचार