खतौली जाने से पहले मेरठ पहुंचे रालोद मुखिया जयंत चौधरी, प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी पर साधा निशाना

खतौली जाने से पहले मेरठ पहुंचे रालोद मुखिया जयंत चौधरी, प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी पर साधा निशाना

मेरठ, अमृत विचार। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी शनिवार को खतौली जाने से पहले मेरठ पहुंचे। पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा के आवास पर उन्होंने मीडिया से वार्ता की। कहा कि जनता पर हमारी पार्टी को पूरा भरोसा है। यूपी की तीनों सीटों पर उपचुनाव में गठबंधन जीतेगा।

ये भी पढ़ें- मेरठ: मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में लगी आग, चीफ इंजीनियर समेत कई लोगों के झुलसने की आशंका

विक्रम सैनी के मताधिकार पर क्यों नहीं लगी रोक
जयंत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा भाजपा सरकार में किसान परेशान हैं। गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ रहा है। किसान अपने हक के लिए सड़कों पर उतरने के लिए विवश है। साथ ही कहा कि जब आजम खां के मताधिकार को रोका गया है, तो विक्रम सैनी के मताधिकार पर रोक क्यों नहीं लगाई गई। खतौली विधानसभा के गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया चार दफा विधायक रहे, हमें उन पर भरोसा है कि जीत होगी।

संविधान बचाओ यात्रा में हुए शामिल
जयंत चौधरी संविधान दिवस पर सपा विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में निकाली गई संविधान बचाओ यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने हरी झड़ी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। पद यात्रा गढ़ रोड स्थित अम्बेडकर डिग्री कालेज से शुरू होकर हापुड़ अड्डा, ईवज चौराहा, बच्चा पार्क होते हुए कचहरी की ओर निकली। पद यात्रा के दौरान जगह जगह जाम लगा रहा। 

ये भी पढ़ें- तीन दिवसीय मेरठ साहित्यिक महाकुंभ आरंभ, साहित्य जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत