उन्नाव: अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार भाई-बहन की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। स्कूटी से नोयडा जा रहे भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत हो गयी वही दूसरी बहन हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गयी है। उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेस वे पर स्कूटी सवार दो बहनों समेत एक भाई को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गयी, वही दूसरी बहन गम्भीर रूप से घायल हो गयी है जिसे ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस-वे से जनपद अम्बेडकर के थाना जहाँगीर नगर अंतर्गत गौरैया बाजार निवासी 18 वर्षीय अविनाश पुत्र शेष नाथ उसकी 16 वर्षीय बहिन साक्षी व 22 वर्षीय बहन नेहा स्कूटी पर सवार होकर नोएडा के सेक्टर 82 जा रहे थे। जैसे ही वह औरास थाना क्षेत्र के सई नदी पुल के पास पहुँचे। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर मार दी जिससे भाई अविनाश व छोटी बहिन साक्षी की मौके पर मौत हो गई वही बड़ी बहिन नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुँची यूपीडा की एम्बुलेंस तीनो को सीएचसी औरास लेकर पहुँची जहाँ डॉक्टर ने अविनाश व साक्षी को मृत घोषित कर दिया व बड़ी बहिन नेहा को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया ।

संबंधित समाचार