नवीन गल्ला मंडी अग्निकांड : नुकसान के आकलन में जुटा प्रशासन
भाजपा विधायक डॉ.नीरज बोरा ने की फायर सेफ्टी लगवाने की अपील
अमृत विचार, लखनऊ। विधायक डॉ. नीरज बोरा ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के साथ आज सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में हुए अग्निकांड का जायजा लिया तथा दुकानदारों से फायर सेफ्टी उपकरण लगाने की अपील की। शनिवार की देर रात आग लगने से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
फायर ब्रिगेड व प्रशासन की मुस्तैदी और विशेष प्रयासों से आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान नवीन गल्ला मंडी स्थित करीब 17 दुकानें आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुई हैं।
गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है। दुर्घटना में हुए नुकसान को लेकर जिला प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है।
