हमीरपुर: कुत्तों के हमले से बारहसिंघा हुआ घायल, ग्रामीणों ने बचाई जान, वन विभाग को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, सरीला (हमीरपुर)। क्षेत्र के लल्लू डेरा गांव में कुत्तों ने बारहसिंघा हिरन पर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों को दौड़ा कर खदेड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल हिरन को उपचार के लिए सरीला रेंज भेजा है। रविवार देर शाम झांसी जिले की सीमा से सटे बेतवा नदी के किनारे के जंगलों से निकल कर एक बारहसिंघा हिरन भटकते हुए क्षेत्र के ग्राम पंचायत दादों के लल्लू डेरा की तरफ पहुंच गया।

इस दौरान आवारा कुत्तों ने बारहसिंगा को खदेड़ना शुरू कर दिया। कुत्तों ने खेतों पर घेर कर बारहसिंगा पर हमला बोल दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण देख शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। शोर सुनकर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कुत्तों को किसी तरह खदेड़कर बारहसिंगा की जान बचाई। कुत्तों के हमले से बारहसिंगा काफी लहूलुहान हो गया है।

ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा तौहीद अहमद, वन रक्षक इस्तियाक खान, अवधेश कुमार प्रजापति सहित अन्य वन कर्मियों ने घायल बारहसिंगा को उपचार के लिए सरीला रेंज पहुंचाया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपचार कराया जा रहा है। इसके बाद बारहसिंघा को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों के हाथ पीले कराएगा समाज कल्याण विभाग

संबंधित समाचार