अग्निकुल कॉसमॉस ने शार रेंज में स्थापित किया भारत का पहला निजी लॉन्च पैड 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

अग्निकुल के आगामी प्रक्षेपणों का निर्देशन और नियंत्रण यहां से किया जाएगा। यह भारत का अब तक का पहला लॉन्चपैड है जिसका डिजाइन अग्निकुल द्वारा किया गया है और इसके दो खंडों का संचालन और कार्यो का निष्पादन इसरो और इन स्पेसई के सहयोग से किया जाएगा

चेन्नई। भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक नए युग की शुरुआत करते हुये अंतरिक्ष तकनीक स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) शार रेंज, श्रीहरिकोट में अपना पहला निजी लॉन्च पैड और मिशन कंट्रोल (एमसीसी) स्थापित किया है। निजी लॉन्चपैड भारतीय में अंतरिक्ष युग की एक नयी शुरुआत का प्रतीक है और इसका उद्घाटन इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने किया था।

ये भी पढ़ें:-MP: बैंक से पांच करोड़ रुपये का सोना, नकदी लूटने के आरोप में दो गिरफ्तार

अग्निकुल के आगामी प्रक्षेपणों का निर्देशन और नियंत्रण यहां से किया जाएगा। यह भारत का अब तक का पहला लॉन्चपैड है जिसका डिजाइन अग्निकुल द्वारा किया गया है और इसके दो खंडों का संचालन और कार्यो का निष्पादन इसरो और इन स्पेसई के सहयोग से किया जाएगा। इन दो खंडों को जोड़ने वाली सभी महत्वपूर्ण प्रणालियाँ - जो चार किलोमीटर के दायरे में फैली है लेकिन उल्टी गिनती के दौरान सौ प्रतिशत परिचालन सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे से दूर होना बेमानी है। 

ये भी पढ़ें:-पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी कर सकती हैं दो नए जिलों की आधिकारिक घोषणा 

संबंधित समाचार