MP: बैंक से पांच करोड़ रुपये का सोना, नकदी लूटने के आरोप में दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सोने के आभूषणों को गिरवी रखवाकर ऋण की पेशकश करने वाले एक बैंक से कथित तौर पर करीब पांच करोड़ रुपये का सोना और 3.5 लाख रुपये नकद लूटने वाले बिहार के एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - हमीरपुर: गांधी चौक स्मारक भवन का होगा जीर्णोद्धार

उन्होंने कहा कि इस गिरोह के छह सदस्यों ने शनिवार को बरगवां इलाके में बैंक कर्मचारियों को पिस्तौल का खौफ दिखाकर वहां से कीमती सामान और नकदी लूट लिया था और फरार हो गये थे। कटनी के पुलिस अधीक्षक एस के जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘हमने इस मामले में मध्य प्रदेश के मंडला से रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने अपने नाम शुभम तिवारी (24) निवासी पटना और अंकुश साहू (25) निवासी बक्सर बताया है। इन दोनों को हमने मंडला जिले की पुलिस की मदद से पकड़ा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उनके नामों का सत्यापन कर रहे हैं। इसकी जांच-पड़ताल के लिए पुलिस की एक टीम पटना भेजी गई है।’’

अधिकारी ने बताया कि गिरोह के चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में इस गिरोह ने सोने के आभूषणों को गिरवी रखवाकर ऋण की पेशकश करने वाले बैंकों से कथित तौर पर 300 किलोग्राम सोना लूटा था।

जैन ने बताया कि जांच से पता चला कि गिरोह का मुख्य सदस्य बिहार में बेऊर जेल में बंद है और उसने 29 अगस्त को उदयपुर के एक बैंक से कथित तौर पर 24 किलोग्राम सोना और 11 लाख रुपये नकद लूटे थे। उन्होंने कहा कि इस गिरोह ने धनबाद, आगरा, हावड़ा और देश के अन्य स्थानों पर भी सोने की लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें - गुजरात: BJP के पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास हुए कांग्रेस में शामिल 

संबंधित समाचार