हल्द्वानी: सिटी फॉरेस्ट के लिए वन विभाग ने प्राधिकरण से मांगे  4.25 करोड़

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहरवासियों का शहर के बीचोंबीच हरियाली में घूमने और ताजातरीन हवा में सांस लेने का ख्वाब जल्द पूरा होगा। वन विभाग ने पेड़ों के कटान को लेकर उठीं आपत्तियों को निस्तारित करते हुए सिटी फॉरेस्ट बनाने का प्रस्ताव जिला विकास प्राधिकरण को भेजा है। वन विभाग ने प्राधिकरण से सवा चार करोड़ रुपये मांगे हैं। बजट मिलते ही शहर के बीचोंबीच रामुपर रोड पर सिटी फॉरेस्ट विकसित करने का काम शुरू होगा।

तराई केंद्रीय वन डिवीजन की हल्द्वानी रेंज के अंतर्गत रामपुर रोड पर वन विकास निगम डिपो के समीप करीब चार हेक्टेयर वन भूमि में सिटी फॉरेस्ट प्रस्तावित है। शुरुआती चरण में इस फॉरेस्ट के लिए सैकड़ों हरे पेड़ों पर आरी चलना तय माना जा रहा था लेकिन वर्किंग प्लान के अनुसार हल्द्वानी में पौधों का संरक्षण पर जोर दिया गया है इसलिए पेड़ों को नहीं काटा जा सकता है। इसके मद्देनजर वर्किंग प्लान के मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने सिटी फॉरेस्ट में पेड़ों के कटान पर आपत्ति लगा दी थी।

इसके बाद वन विभाग ने फैसला किया है कि पेड़ों का कटान नहीं किया जाएगा बल्कि इन पेड़ों को संरक्षित कर सिटी फॉरेस्ट को विकसित किया जाएगा। प्रशासन, नगर निगम व वन विभाग की संयुक्त बैठक में भी पेड़ों के कटान के बिना ही सिटी फॉरेस्ट बनाने पर मुहर लग गई और यह भी तय हुआ कि नेचर थीम पर यह बनाया जाएगा। इसके बाद वन विभाग ने करीब 4.25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर जिला विकास प्राधिकरण को भेजा है। अब प्राधिकरण से बजट का इंतजार किया जा रहा है। बजट मिलते ही शहर के बीचोबीच जंगल विकसित करने का काम शुरू हो जाएगा। इसका रखरखाव के लिए योजना बनाई जाएगी। 

सिटी फॉरेस्ट में ये होंगी सुविधाएं 
सिटी फॉरेस्ट में कैफेटेरिया, नेचर शॉप, चिल्ड्रन एक्टिविटी एरिया, योग मैदान, नेचर वेलनेस एरिया, रोज, अरोमा, रेनबो गार्डन, टोपियारी गार्डन, साइकलिंग ट्रैक, पैदल ट्रैक, वाटर बॉडी, फाउंटेन आदि सुविधाएं होंगी।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल