रायबरेली: फरार चल रहे दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई थानों में हैं वांटेड

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, रायबरेली। काफी समय से फरार चल रहे गैंगस्टर मामले के वांछित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर पुलिस ने पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। लालगंज पुलिस ने क्षेत्र के ऐहार निवासी अभिषेक शुक्ला  और पूरे महरानी मजरे देवगांव के राजबहादुर लोधी उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया है। 

इनके  के ऊपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने 25- 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि दोनों आदतन अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं। उनके खिलाफ लालगंज, डलमऊ, बछरावां, गुरबख्शगंज भदोखर आदि थानों में लूट चोरी और अवैध असलहा रखने के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 

19 नवंबर को जिलाधिकारी ने दोनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिसके चलते गुरबक्श गंज प्रभारी निरीक्षक ने दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की थी। पुलिस दोनों की तलाश में लगी हुई थी। मंगलवार को क्षेत्र बाल्हेमऊ पुलिया के पास से दोनों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा है। उन्हें जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-मुनिराज बने अयोध्या के नए एसएसपी, प्रशांत वर्मा का बहराइच हुआ तबादला

संबंधित समाचार