सीताराम जी की प्यारी राजधानी लागे...
रामायण मेले में लोक गायिका संजोली पांडेय ने अपने भजनों से बांधा समां
अमृत विचार, अयोध्या। रामकथा पार्क में अवधी लोक गायिका संजोली पांडेय ने अपने भजनों से समां बांध दिया। रामायण मेले में पहुंचीं संजोली पांडेय ने सीताराम जी की प्यारी राजधानी लागे... भजन से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की शुरुआत की तो वहां मौजूद साधु-संतों व अन्य लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। इसके बाद मोहे मीठो-मीठो सरयू जी को पानी लागे... की प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। फिर क्या था फरमाइश आती रहीं और संजोली गाती रहीं।
चार दिवसीय रामायण मेले में दूसरे दिन आध्यात्किता व योग का अनूठा संगम देखने को मिला। एक तरफ जहां लोकगायकों ने भजन गाया तो वहीं अवध विश्वविद्यालय के छात्रों ने संगीत की धुन पर योग कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन रामायण मेला समिति उपाध्यक्ष नागा राम लखन दास ने किया। सांस्कृतिक संध्या में आए लोकगायक व गायिकाओं ने भजनों के माध्यम से लोगों को भाव विभोर कर दिया। अवध विश्वविद्यालय के छात्रों ने संगीत की धुन पर योग प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़ें - उन्नाव: ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, शपथपत्र देकर डीएम से की ये बड़ी मांग
समिति के संयोजक आशीष मिश्रा ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में आईं लोक गायिका संजोली पांडेय, पवन पांडेय, कल्पना वर्मन की ओर से भक्तिमय भजनों की विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने बताया कि डॉ. आलोक तिवारी के संयोजन में छात्रों ने योग किया। झुनझुनवाला डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रामलीला का विवाह प्रसंग प्रस्तुत किया। यश विद्या मंदिर के बच्चों ने सांस्कृति संध्या में विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। कमलेश सिंह, जनार्दन उपाध्याय, गुरुकुल वशिष्ठ विद्यापीठ के बटुकों एवं आचार्य सहित संस्था के दिलीप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
