अयोध्या: छात्रों का टूर लेकर आए शिक्षक रंगमहल बैरियर के पास हुए बेहोश, तोड़ा दम  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। गोरखपुर जनपद के भाटपार स्थित एक इंटर कॉलेज से विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर लेकर अयोध्या आया एक शिक्षक की राम जन्म भूमि दर्शन को जाते समय रंग माल बैरियर के पास बेहोश होकर गिर पड़ा। इसको लेकर विद्यार्थियों में हलचल मच गई। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने उसको उपचार के लिए श्री राम चिकित्सालय भिजवाया। जहां पहुंचते ही परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने शिक्षक को मृतक घोषित कर दिया।

राम नगरी अयोध्या में कौशल्या देवी इंटर कॉलेज भाटपार गोरखपुर से विद्यार्थियों का एक दल अपने शिक्षकों के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर आया था। बुधवार को भ्रमण दल के विद्यार्थी और शिक्षक रामलला का दर्शन करने के लिए जा रहे थे। भरमर दल के सदस्य अमावा मंदिर से आगे महिला चेकिंग पॉइंट को क्रश कर परिसर के इंट्रीकेट रंगबाज बैरियर के पहले ही पहुंचे थे कि अचानक दल का नेतृत्व कर रहे बुजुर्ग शिक्षक ओमकार दत्त पांडे लड़खड़ा कर गिरे और बेहोश हो गए। इसको लेकर मौके पर हलचल मच गई। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शिक्षक को तत्काल उपचार के लिए श्रीराम अस्पताल भिजवाया। 

भ्रमर दल के साथ आए कौशल्या देवी इंटर कॉलेज के ही शिक्षक सुभाष सिंह पुत्र भैया राम सिंह ने बताया कि ओमकार दत्त पांडे को श्री राम चिकित्सालय के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक शिक्षक इन्हीं के गांव के ही रहने वाले थे। सीओ अयोध्या शैलेश गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक के चलते मौत की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।  

ये भी पढ़ें-  आजमगढ़: महिला की हत्या में दो को उम्रकैद, जुर्माना भी लगा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज