मुरादाबाद: कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, बेटा-धेवती घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मैनाठेर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम नसीरपुर की पुलिया के पास हुआ हादसा

मुरादाबाद, अमृत विचार। दवा लेकर बेटे के साथ घर लौट रही बाइक सवार महिला को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और धेवती गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रामपुर निवासी महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

जनपद रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र के गांव दनियापुर निवासी महमूद किसान है। उनके परिवार में 55 वर्षीय पत्नी खैरुलनिसा, चार बेटियां व तीन बेटे हैं। खैरुलनिसा ने कुछ दिन पहले ही गांव ईसागढ़ स्थित एक अस्पताल में आंख का ऑप्रेशन कराया था। मंगलवार शाम वह अपने छोटे बेटे अरशद अली के साथ दवा लेने ईसागढ़ गई थीं।

 लौटते समय उनके साथ मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव नगलिया मसकूला निवासी धेवती महबिश (16) पुत्री मुनाजिर भी थी। रास्ते में नसीरपुर की पुलिया के पास अरशद अली बाइक लेकर कच्चे रास्ते में खड़ा था। तभी कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे खैरुलनिशा की मौत हो गई, जबकि अरशद अली और महबिश घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों को भर्ती कर लिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सर्वाइकल कैंसर गंभीर बीमारी, बचाव के लिए लगवाएं वैक्सीन का टीका

संबंधित समाचार