रामपुर: प्रेमिका को सड़क पर बाल पकड़कर घसीटा तो पति को परिजनों ने लात-घूंसों से धुना
प्रेमिका के साथ गुलछर्रे उड़ाने आया था, रेलवे स्टेशन के सामने एक घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
रामपुर, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के सामने बुधवार को एक परिवार का हाई वोल्टेज ड्रामा एक घंटे चला। पति प्रेमिका के साथ गुलछर्रे उड़ाने आया था, पत्नी को पता चल गया तो वो भी परिवार के दौड़ी चली आई और कार से खींचकर प्रेमिका को बाल पकड़कर घसीट घसीटकर पीटा। वहीं परिजनों ने पति को लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। हंगामा और मारपीट होने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। सभी को सिविल लाइन थाने लेकर आई और घरेलू मामला होने के कारण रफा दफा होने पर छोड़ दिया। प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- भाजपा जीती तो उत्कृष्ट होंगी रामपुर की ढांचागत सुविधाएं, लगेंगे उद्योग- मंत्री जितिन प्रसाद
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने सामने का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। जो कि बुधवार का है। जिसमे 'पति-पत्नी और वो' का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ कार में घूमते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पति की हरकतों से खफा पत्नी और उसके परिजन वहां पर पहुंच गए। उसके बाद ने युवक की पिटाई कर दी। इतना ही नही युवक की प्रेमिका को भी बाल पकड़कर पिटाई कर दी।
इस दौरान पति और प्रेमिका महिला के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे। करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है। जिसमें कार से उतरकर एक युवती भागने लगती है। युवती को दौड़ाकर एक महिला पकड़ लेती है और उसकी पिटाई शुरूकर देती है। तभी महिला के परिजन भी आ जाते हैं युवती की पिटाई शुरू कर देते हैं। महिला युवक की पत्नी और युवती प्रेमिका बताई जा रही है। पिटाई के दौरान मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कई लोगों ने वीडियो बनाकर उसको वायरल कर दिया।
पुलिस ने कहा तहरीर आने पर होगी कार्रवाई
मामला सिविल लाइंस क्षेत्र का है। रेलवे स्टेशन के सामने अचानक लोगों की भीड़ ने एक कार रोक ली। कार चलाने वाले व्यक्ति को बाहर निकाल कर उसके साथ मारपीट शुरूकर दी। कार में बैठी दूसरी युवती भागने का प्रयास करने लगी। भीड़ में मौजूद दूसरी महिलाओं ने युवती को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। परिजनों ने बताया कि शादीशुदा होने के बावजूद पति गलत हरकतें करता है। पीटने वाला व्यक्ति थाना शहजाद नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले में सिविल लाइंस थाना प्रभारी किशन अवतार ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।हांलाकि काफी समय तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा था। होटलों और ढाबों के अंदर बैठे लोग भी मारपीट होती देखकर बाहर आ गए।
ये भी पढ़ें- रामपुर : अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण-पत्र के मामले में नपाकर्मी सलीम की जिरह पूरी
