रामपुर : अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण-पत्र के मामले में नपाकर्मी सलीम की जिरह पूरी 

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही तारीखें, अब 7 दिसंबर को होगी सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। जिसमें नगर पालिका कर्मचारी सलीम की जिरह पूरी हो गई। अब इस मामले में 7 दिसंबर को सुनवाई होना है।

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण-पत्र होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमे में सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा भी आरोपी हैं। पुलिस इस मामले में तीनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

इस मामले में आजम खां, डॉ. फात्मा और अब्दुल्ला जमानत पर चल रहे हैं। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान 2012 के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला आजम खां के नामांकन पत्र के प्रस्तावों को तलब किया था। 2012 में अब्दुल्ला के प्रस्तावों में शफीक अहमद कोर्ट में पेश हुए और गवाही हुई थी।

इस मामले में रामपुर नगरपालिका परिषद के एक कर्मचारी ने भी अपनी गवाही दी थी। बुधवार को कर्मचारी सलीम की जिरह पूरी हो गई है।अब सात दिसंबर को सुनवाई होना है। वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि सलीम की गवाही पूरी हो गई है। अब सात दिसंबर को सुनवाई होना है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: हत्या के मामले में तीन दोषियों को आजीवन कारावास, आठ साल पहले हुई थी वारदात

संबंधित समाचार