तालिबानी प्राधिकारियों ने अफगानिस्तान में 'वॉयस ऑफ अमेरिका' के प्रसारण पर लगाई रोक

तालिबानी प्राधिकारियों ने अफगानिस्तान में 'वॉयस ऑफ अमेरिका' के प्रसारण पर लगाई रोक

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार की आधिकारिक प्रसारण सेवा ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ (वीओए) ने बुधवार को कहा कि तालिबानी प्राधिकारियों ने गुरुवार से अफगानिस्तान में उसके तथा रेडियो फ्री यूरोप/रेडिया लिबर्टी के एफएम रेडियो प्रसारण पर रोक लगा दी है।

 वीओए ने कहा कि तालिबानी प्राधिकारियों ने बिना कोई खास वजह बताए ‘‘कार्यक्रम की सामग्री को लेकर मिली शिकायतों’’ का हवाला दिया। वीओए तथा आरएफई अमेरिकी सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं। हालांकि, वे संपादकीय स्वतंत्रता का दावा करते हैं। 

गौरतलब है कि तालिबान ने अगस्त 2021 को अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमा लिया था। पैरोकार समूह ‘रिपोरटर्स विदआउट बॉर्डर्स’ ने हाल ही में कहा कि अफगानिस्तान तालिबान की सत्ता के बाद से 40 प्रतिशत मीडिया संगठन और 60 प्रतिशत पत्रकारों से हाथ धो चुका है।

ये भी पढ़ें:- अफगानिस्तान में 20 रुकी हुई परियोजनाओं पर फिर से काम शुरू करेगा भारत, तालिबान ने दिए संकेत