नवंबर में बिजली खपत 13.6 प्रतिशत बढ़कर 112.81 अरब यूनिट रही 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। देश में बिजली की खपत नवंबर 2022 में सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़कर 112.81 अरब यूनिट रही। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। पिछले महीने बिजली की खपत बढ़ने से आमतौर पर आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि का संकेत मिलता है, क्योंकि अन्य महीनों के मुकाबले इस महीने में बिजली की खपत कम रहती है।

यह भी पढ़ें- Delhi HC ने न्यायिक अधिकारी के आपत्तिजनक वीडियो के प्रसारण पर लगाई रोक

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले महीनों में बिजली की खपत और मांग में वृद्धि होगी। उत्तर भारत में गर्मी पैदा करने वाले उपकरणों के अधिक इस्तेमाल और नयी रबी फसल की शुरुआत के कारण आर्थिक गतिविधियों में सुधार के चलते ऐसा होगा। किसान नयी फसलों की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चलाने के लिए बिजली का इस्तेमाल करते हैं। 

आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल नवंबर में बिजली की खपत 99.32 अरब यूनिट थी, जबकि नवंबर 2020 में यह आंकड़ा 96.88 अरब इकाई से अधिक था। बीते महीने किसी एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग बढ़कर 186.89 गीगावाट हो गई। यह आंकड़ा नवंबर 2021 में 166.10 गीगावाट और नवंबर 2020 में 160.77 गीगावाट था।

यह भी पढ़ें- ओडिशा में खड़े ट्रक से कार की टक्कर, चार की मौत 

संबंधित समाचार