सुल्तानपुर: सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की मौत, दो की हालत गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अनियंत्रित होकर ठेले से टकराया था बाइक सवार

अमृत विचार, जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर। राजमार्ग पर सफर कर रहे बाइक सवार किशोर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ठेले में टक्कर मारते हुए चोटिल हो गया। वहीं, पास खड़ा बुजुर्ग भी चपेट में आने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल किशोर को मृत घोषित करते बुजुर्ग व युवक इलाज शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के खेमाजितपुर गौरा गांव निवासी दीप नारायण शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र सूरज शर्मा अपने चचेरे भाई सत्यम शर्मा  (20) पुत्र सकलदीप के साथ  बाइक से गुरुवार की दोपहर लखनऊ-बलिया राजमार्ग के रास्ते दियरा बाजार से मोतिगरपुर बाजार जा रहा था। जैसे ही वह शाहपुर लपटा गांव के मोड़ के पास पहुंचा तभी सड़क किनारे खड़े ठेले से बचने में बाइक सवार अनियंत्रित होकर ठेले से टकरा गया। 

पास खड़े शाहपुर लपटा निवासी राम उछाल यादव (70) भी चपेट में आ गए। घायलों को आस पास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित करते हुए अन्य घायलों का इलाज शुरू कर दिया। सूरज के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मोतिगरपुर थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही अन्य घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर: भ्रष्टाचार के दोषी लेखाधिकारी पर गिरी विभागीय गाज, बीएसए कार्यालय से किए गए कार्यमुक्त

संबंधित समाचार