सौ विधायक साथ लाएं और अपनी सरकार बना लें दोनों उप मुख्यमंत्री : अखिलेश

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर के किला मैदान में हुई जनसभा में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के पक्ष में मांगे वोट, लखीमपुर खीरी का जिक्र करते हुए किया किसानों का हक मांगने वालों की ले ली जान

रामपुर, अमृत विचार। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों को न्यौता दिया कि वह सौ विधायक साथ ले आएं और सूबे में अपनी सरकार बना लें। कहा कि पंचायत में चुनाव में जिनके साथ जनता खड़ी थी वह चुनाव हार गए और जिनकी रैलियों में लोग नहीं थे वे कुर्सियों पर बैठ गए। उन्होंने लखीमपुर का जिक्र करते हुए किसानों का हक मांगने वालों की जान ले ली।

सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में गुरुवार की अपराह्न  किला मैदान में हुई जनसभा में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार की घेराबंदी करते हुए कहा कि इतना नहीं सताया जाए कि कल समाजवादी पार्टी की सूबे में सरकार आए तो वह जो देख रहे हैं वही करना पड़े। कहा कि दो डिप्टी सीएम घूम रहे हैं लेकिन, एक ऐसे हैं जोकि एक डाक्टर सीएमओ का स्थानांतरण नहीं करा सकते। जबकि, दूसरे का विभाग बदल दिया गया और जो विभाग दिया गया उसमें बजट ही नहीं है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बाबत कहा कि उनकी फाइल भी आई थी अधिकारियों ने कहा कि केस फाइल होना चाहिए कार्रवाई की जाए। लेकिन, उन्होंने ऐसा  नहीं किया और समाजवादी होने के नाते फाइल वापस कर दी। पंचायत चुनाव की बाबत कहा कि उसमें बेईमानी हुई और जो चुनाव हार गए वह ही कुर्सियों पर बैठे हैं। उन्होंने दावा कि वर्ष 2024 के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बचेगी।

 पूर्व मुख्यमंत्री ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को वोट देने की लोगों से अपील की और कहा कि साइकिल का बटन दबाकर आजम खां का मान-सम्मान बरकरार रखें। कहा कि रामपुर में आपकी संख्या अधिक होने के कारण इतनी फोर्स तैनात की गई है। जनसभा को पूर्व मंत्री आजम खां, सपा प्रत्याशी आसिम राजा, मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन, आजाद हिन्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद,पालिकाध्यक्ष फातिमा जबीं, आसिम खां आदि ने संबोधित किया। संचालन फरहान खां ने किया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: प्रेमिका को सड़क पर बाल पकड़कर घसीटा तो पति को परिजनों ने लात-घूंसों से धुना

संबंधित समाचार