अयोध्या: नई पेंशन योजना में एनपीएस कटौती के विरोध में सौंपा ज्ञापन
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। नई पेंशन योजना में परिषदीय विद्यालयों में 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों के एनपीएस कटौती को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय को ज्ञापन सौंपा।
संघ की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि एनपीएस कटौती का आदेश पूरी तरह अव्यवहारिक है। आरोप है कि वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक की ओर से अनावश्यक दबाव बनाकर वेतन अवरूद्ध एवं कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देश दिए जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष डा. संजय सिंह ने बताया कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली कर दी गई लेकिन यहां मांग के बाद भी लागू नहीं की जा रही है।
इस मौके पर विकास सिंह, आलोकेश रंजन, रुदौली मंत्री अशोक वर्मा, प्रियकांत पांडे जिलाजीत वर्मा, राजकुमार वर्मा, भास्कर यादव, विक्रम सिंह मंजेश मौर्य, राजेश कुमार व अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -व्यापारियों की समस्याओं का अविलम्ब हो निवारण :राधेरमण