शाहजहांपुर: खुद के शौक और गर्लफ्रेंड के खर्चों ने बना दिया अपराधी
संजीव पांडेय/अमृत विचार, शाहजहांपुर। लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में खुटार पुलिस की गिरफ्त में आए चारों युवकों में से एक का सपना बीटीसी कंपलीट कर शिक्षक बनकर समाज को दिशा देना था, तो वहीं दूसरे का सपना एमबीए क्वालीफाई कर मार्केटिंग में हाथ आजमाने का था। लेकिन खुद के …
संजीव पांडेय/अमृत विचार, शाहजहांपुर। लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में खुटार पुलिस की गिरफ्त में आए चारों युवकों में से एक का सपना बीटीसी कंपलीट कर शिक्षक बनकर समाज को दिशा देना था, तो वहीं दूसरे का सपना एमबीए क्वालीफाई कर मार्केटिंग में हाथ आजमाने का था। लेकिन खुद के शौक और गर्लफ्रेंड के खर्चो को पूरा करने के लिए जरायम की दुनिया में प्रवेश कर गए।
पीलीभीत के थाना पूरनपुर के गांव सिरसा निवासी हरिओम उर्फ किंग मेरठ से बीटीसी का छात्र है। जबकि गांव तकिया दीनारपुर निवासी श्याम सिंह बरेली से एमबीए कर रहा है। इनके दो साथियों में सिरसा का रजनीश उर्फ मिंटू राइस मिल में नौकरी करता है। वहीं तनुज पंडित जिम चलाता है। महंगे मोबाइल रखना, नशा करना और बड़े-बड़े होटलों में रुकना इनके शौक में शामिल है।
नई उम्र में खुद के महंगे शौक और गर्लफ्रेंड की आए दिन कोई न कोई डिमांड होती रहती थी। इन सबको पूरा करने के लिए घर से रूपये मिलने वाले नहीं थे, इसलिए हरिओम उर्फ किंग खुद सरगना बन गया और अपने गांव के मिंटू और तनुज पंडित व दोस्त श्याम सिंह के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।
शुरुआत बाइक पर बैठकर झपट्टा मारकर मोबाइल लूटने से हुई। इसके बाद तीनों के हौसले बढ़ते चले गए। मई माह में पूरनपुर में एक बैग चोरी कर उसमें 48 हजार की रकम हाथ लगी तो हिम्मत और बढ़ गई। इसके बाद अपराध का सिलसिला बढ़ता चला गया। रविवार देर शाम को भी यह लोग वारदात की फिराक में थे, तभी खुटार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चारों को पकड़ लिया। रजनीश उर्फ मिंटू एक माह पहले ही वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
