Russia-Ukraine War: 'पुतिन अगर यूक्रेन युद्ध खत्म करना चाहते हैं तो हम बातचीत को तैयार', जो बाइडेन-इमैनुएल मैक्रों ने जताया एकजुटता का संकल्प
जो बाइडेन ने मैक्रों के सम्मान में गुरुवार की शाम को एक राजकीय भोज का आयोजन किया
वाशिंगटन। अमेरिका और यूरोप में यूक्रेन के युद्ध के खिलाफ समर्थन कम होने की चिंता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को रूस के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया। बाइडेन ने यह भी संकेत दिया कि वह अपने जलवायु कानून के पहलुओं को बदलने के लिए तैयार हो सकते हैं जिस पर फ्रांस और अन्य यूरोपीय सहयोगियों ने चिंता जताई है। साथ ही जो बाइडेन और इमैनुएल मैक्रों ने अपने साझा बयान में रूसी हमले की निंदा की है। दोनों नेताओं ने कहा कि यदि पुतिन जंग रोकने के इच्छुक हों, तो हम भी बात करने के लिए तैयार हैं।
जो बाइडेन ने मैक्रों के सम्मान में गुरुवार की शाम को एक राजकीय भोज का आयोजन किया। कोविड-19 के बाद किसी विदेशी नेता के लिये अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से दिया गया यह पहला भोज था। मतभेदों के बावजूद बाइडेन और मैक्रों ने इस बात को रेखांकित करने की कोशिश की कि अमेरिका और फ्रांस के बीच ठोस गठबंधन बना हुआ है और पश्चिमी देशों को यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के युद्ध के खिलाफ दृढ़ रहना चाहिए। बाइडेन ने कहा, 'जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, आज फिर दोहराता हूं कि इस बर्बरता के खिलाफ हम एक साथ खड़े होने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, पुतिन सोचते हैं कि यूक्रेन में नागरिक संरचनाओं पर हमला करके, कीमत बढ़ाने के लिए यूरोप को ऊर्जा की आपूर्ति बंद कर और खाद्य संकट को बढ़ा कर वह अपनी साम्राज्यवादी महत्वाकांक्षा का विरोध करने वाले सभी लोगों की इच्छाओं का दमन कर सकते हैं। यह न केवल यूक्रेन के बल्कि पूरी दुनिया के संवेदनशील लोगों को परेशान करने वाला है और वह इसमें सफल नहीं होंगे। मैक्रों ने जोर देकर कहा कि इसका यूक्रेन की सीमाओं से बहुत दूर तक प्रभाव पड़ेगा । उन्होने कहा, ‘‘यूक्रेन में जो कुछ दांव पर लगा है, वह यहां से बहुत दूर नहीं है।
ये भी पढ़ें : IND W vs AUS W : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम की घोषणा, पूजा वस्त्राकार टी-20 सीरीज से बाहर
