डीएम का ऐलान : ठंड में बाहर मिला मजदूर तो ठेकेदार के खिलाफ होगी FIR 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। सर्दी के मौसम में नगर निगम और जिला प्रशासन रैन बसेरों को बनवाता है जिससे जरूरतमंद लोगों को ठंड के मौसम में रात बिताने का एक आश्रय मिल जाए और उन्हें ठंड से राहत मिले। वहीं राजधानी लखनऊ में ठंड बढ़ने के साथ-साथ रात में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार का रैन बसेरों का निरीक्षण लगातार जारी है। जिलाधिकारी रात के अंधेरे में रैन बसेरों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने वहां आश्रय लिए लोगों से भी बात की और समस्याओं का जायजा लिया। वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कड़े निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने मजदूरों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि शहर में हर जगह कुछ न कुछ निर्माण होता ही रहता है चाहे वो बिल्डिंग हो सड़क हो या कोई अन्य निर्माण।

इस निर्माण में काम करने वाले मजदूर रात के समय कड़ाके की ठंड में सड़क के किनारे सोते हुए नजर आते हैं। जिसको लेकर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बिल्डिंग बनाने वाले मालिक, बिल्डरों और ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिए है कि मजदूरों को ठंड से बचाव के लिए उन्हें रहने की व्यवस्था, कंबल और जरुरी सामान निर्माण कराने वाले मालिक, बिल्डर और ठेकेदार को मुहैया कराना होगा। अगर इसमें किसी भी प्रकार भी लापरवाही पाई गई या कोई मजदूर ठंड में बाहर सोता मिला तो उस ठेकेदार और बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : बिजली उभोक्ताओं को 3.27 करोड़ रुपये होंगे वापस

संबंधित समाचार