बरेली: ओवरब्रिज निर्माण के चलते खाए हिचकोले, अस्पताल गेट पर एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

बिथरी चैनपुर से गंभीर हालत में रेफर की गई थी गर्भवती, नावल्टी चौराहे पर जाम व बदहाल मार्ग के चलते एंबुलेंस के अस्पताल पहुंचने में हुई देरी

बरेली: ओवरब्रिज निर्माण के चलते खाए हिचकोले, अस्पताल गेट पर एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण मरीजों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। गंभीर महिला मरीजों की जान आफत में पड़ रही है। शुक्रवार को एक गर्भवती ने अस्पताल गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। हालांकि मरीज एंबुलेंस से अस्पताल आ रही थी मगर हालत गंभीर देख एंबुलेंस स्टाफ ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।

ये भी पढ़ें - बरेली: अतिक्रमण बना पुल निर्माण में रोड़ा, पुलिस-नगर निगम टीम हटाएगी अवैध व्यापारियों की दुकानें

बिथरी चैनपुर के गांव गोपालपुर नगरीय निवासी रईस की पत्नी आसमा को प्रसव पीड़ा हुई। उन्होंने शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे पत्नी को सीएचसी पर भर्ती कराया। यहां महिला की जांच की गई। गंभीर हालत के चलते स्टाफ ने मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

एंबुलेंस मरीज को लेकर बरेली जिला महिला अस्पताल आ रही थी, लेकिन नावल्टी चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण के चलते एंबुलेंस जाम में फंस गई। करीब 5:20 बजे जैसे ही एंबुलेंस अस्पताल गेट पर प्रवेश कर रही थी, तभी मरीज को गंभीर प्रसव पीड़ा होने लगी।

ऐसे में एंबुलेंस में तैनात ईएमटी ज्ञानेंद्र कुमार और पायलट पुष्पेंद्र सिंह ने सूझबूझ के साथ महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। हालांकि, अब जच्चा-बच्चा दोनों जिला महिला अस्पताल में भर्ती हैं और स्वस्थ हैं।

पूर्व में एक महिला मरीज की जा चुकी है जानः ओवरब्रिज निर्माण के चलते ही बीते दिनों अस्पताल गेट पर एंबुलेंस फंस जाने के कारण मरीज को लेने जोगी नवादा नहीं पहुंच सकी थी। परिजन मरीज को लेकर ई-रिक्शा से अस्पताल लाए थे। अस्पताल गेट पर मरीज की हालत गंभीर हो गई थी। जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराने के दस मिनट के बाद ही मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें - बरेली: 26वीं जूनियर नेशनल सेपक टाकरा चैंपियनशिप में भाग लेने को टीम रवाना

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक