UPSSSC JE रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी, करेंगे विधानसभा का घेराव
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही युवाओं को नौकरी देने के लाख दावे कर रही हो। लेकिन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लापरवाही से योगी सरकार के दावों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। साल 2016 और 2018 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर की भर्ती निकाली थी। जिसकी परीक्षा तो हो चुकी है लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी आयोग ने रिजल्ट जारी नही किया। वहीं रिजल्ट का इंतजार करते करते परेशान होकर छात्र धरना देने पर मजबूर हो गए है।
राजधानी लखनऊ के इको गार्डेन में जूनियर इंजीनियर के परीक्षा देने वाले छात्र बीते एक हफ्ते से रिजल्ट घोषित करने को लेकर धरना दे रहे हैं। इससे पहले भी कई बार छात्रों ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग के उच्चाधिकारियों को पत्र देकर रिजल्ट जारी करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन आयोग ने हर बार अगले महीने का अश्वासन देकर टालते गए और चार साल बीत गए। छात्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 04/2018 अवर अभियंता की भर्ती को जानबूझकर लटका रखा है। अभी बीती भर्तियां पूरी नही हुई और आयोग नई भर्तियों को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 2018 के बाद से अभी तक अवर अभियंता की नई भर्ती का विज्ञापन भी नही आया।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनके रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किया जाए और उनकी नियुक्ति की जाए। अगर आयोग ने जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित नही किया तो 6 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आयोग के तानाशाह रवैइए के चलते सभी छात्र हताश और निराश है। 4 साल से वह बाहर रखकर तैयारी कर रहे है लेकिन 2016, 2018 की भर्ती पूरी न होने और नई भर्ती न आने से उन्हें आर्थिक और सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ है। जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में रह रहे हैं। वहीं छात्रों के धरने को लेकर आज डिप्लोमा इंजीनियर्स स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने भी समर्थन करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई हर स्तर पर एसोसिएशन लड़ेगा।
ये भी पढ़ें - हरदोई: 30 ई-रिक्शा और खाद से लदी 12 ट्रैक्टर-ट्राली हुईं सीज
