हरदोई: 30 ई-रिक्शा और खाद से लदी 12 ट्रैक्टर-ट्राली हुईं सीज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

एआरटीओ (प्रर्वतन) की कार्रवाई से मचा हड़कंप

हरदोई, अमृत विचार। आखिरकार सड़कों पर उधम मचाने वाले ई-रिक्शों के खिलाफ शिकंजा कस गया है। एआरटीओ (प्रर्वतन) दयाशंकर ने सड़कों पर उधम मचाते हुए परेशानी का सबब बन रहे ई-रिक्शो कार्रवाई करते हुए 20 को सीज़ किया है। वहीं खाद से लदी 12 ट्रैक्टर-ट्राली और एक ट्रक को भी सीज़ किया गया है। 

एआरटीओ (प्रर्वतन) दयाशंकर सिंह ने पहले ही आगाह कर दिया था कि सड़कों पर बेतरतीब ढंग से उधम मचाने वाले ई-रिक्शों पर शिकंजा कसा जा सकता है। इसी के तहत शुक्रवार को शहर में दौड़ लगाने वाले 20 ई-रिक्शों को सीज़ किया गया। वहीं खाद से लदी 12 ट्रैक्टर-ट्रालियों और एक ट्रक को भी सीज़ कर दिया गया है। इस तरह की कार्रवाई होने से सारे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। एआरटीओ (प्रर्वतन) श्री सिंह ने बताया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी अमल में लाई जाती रहेगी।

ये भी पढ़ें - बांदा: प्रयागराज ने हमीरपुर को 4 विकेट से हराया, ओपनिंग मैच में मारी बाजी

संबंधित समाचार