बांदा: प्रयागराज ने हमीरपुर को 4 विकेट से हराया, ओपनिंग मैच में मारी बाजी
अमृत विचार,बांदा। पुलिस लाइन में शुक्रवार को डीआईजी ने तीन दिवसीय जनपद स्तरीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के 7 जिलों की टीमें क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन मैच प्रयागराज व हमीरपुर के बीच खेला गया, जिसमें प्रयागराज ने हमीरपुर को 4 विकेट से मात दी। कल चित्रकूट व प्रतापगढ़ और बांदा व महोबा के बीच मैच का आयोजन होगा।
प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि डीआईजी डॉ.विपिन कुमार मिश्र ने की। उन्होंने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से पूरी खेल भावना, उत्साह और अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने की अपील की। प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के जनपद बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, प्रयागराज, कौशांबी व प्रतापगढ़ की पुलिस टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आज उद्घाटन मैच हमीरपुर व प्रयागराज के बीच खेला गया, जिसमें हमीरपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 152 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रयागराज की टीम ने 4 विकेट से मैच जीतकर अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कल सुबह 9 बजे पहला मैच चित्रकूट व प्रतापगढ़ तथा दूसरा मैच बांदा व महोबा के बीच खेला जायेगा। प्रतियोगिता के शुभारम्भ में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी अतर्रा आनंद कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी यातायात सत्यप्रकाश शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन वेदमणि मिश्र आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बांदा: स्कूल में घटिया निर्माण पर नाराज हुईं DM , दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
