लखनऊ: राजधानी में बनेगा विश्व स्तरीय हाइटेक कन्वेंशन सेंटर, सीएम योगी ने दिए निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों की मेजबानी कर सकेगा लखनऊ

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में करीब 55 एकड़ के परिसर में विश्व स्तरीय हाइटेक कन्वेंशन सेंटर बनेगा। इससे लखनऊ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों की मेजबानी कर सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी में कन्वेंशन कम एग्जीबिशन सेंटर के निर्माण के संबंध में एक प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया और विस्तृत कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सर्व सुविधायुक्त, विश्व स्तरीय हाईटेक कन्वेंशन-सह-एग्जीबिशन सेंटर की आवश्यकता है। 50-55 एकड़ के विशाल परिसर में इसका निर्माण कराया जाना चाहिए। राजधानी के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों से अच्छी कनेक्टिविटी, भूमि की उपलब्धता, भविष्य की आवश्यकता आदि को ध्यान में रखकर इसके लिए अवध शिल्पग्राम के आस-पास का क्षेत्र उचित होगा।

उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर का निर्माण पीपीपी मोड पर कराया जाना चाहिए। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित अनुभवी संस्थाओं व कंपनियों का सहयोग लिया जाय। फिजिबिलिटी स्टडी के साथ टेक्निकल रिपोर्ट आदि के साथ सभी जरूरी तैयारियों को पूरा करते हुए आवास विकास परिषद की ओर से यथाशीघ्र विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की जाय।

उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर को बहुउपयोगी बनाया जाना चाहिए। कन्वेंशन सेंटर ऐसा हो जहां बड़े सांस्कृतिक, राजनीतिक, राजकीय, धार्मिक समारोह गीत-संगीत के कंसर्ट पूरी भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित हो सकें। एग्जीबिशन सेंटर सभी प्रकार के मेलों व प्रदर्शनियों की मेजबानी करने में सक्षम हो।

उन्होंने कहा कि लखनऊ कन्वेंशन सेंटर के भवन की वास्तुकला में भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंब हो। जल और ऊर्जा संरक्षण का उदाहरण प्रस्तुत करने वाला हो। आस-पास स्तरीय होटलों के विकास का भी प्रयास हो। इस कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश के ओडीओपी उत्पाद, विशिष्ट खान-पान व लोककला, लोकसंगीत का सतत प्रदर्शन भी किया जाना चाहिए।     

ये भी पढ़ें -बड़ी खबर: नहीं रहे मशहूर टुंडे कबाबी के हाजी साहब, हार्ट अटैक के चलते हुई मौत
 

संबंधित समाचार