गाजियाबाद: लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर वकील से मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

साहिबाबाद/ गाजियाबाद, अमृत विचार। जिले में एक अधिवक्ता को मशहूर बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बीस लाख के रंगदारी मांगी गयी है। अधिवक्ता गौरव पाल से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े छह बजे अधिवक्ता को व्हाट्सएप पर विदेशी नंबर से रंगदारी का मेसेज आया था। इसमें अधिवक्ता को बिना रंगदारी दिए कोर्ट नहीं जाने की धमकी दी। अधिवक्ता ने फोन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है।

अधिवक्ता गौरव पाल का गाजियाबाद कोर्ट में चैंबर है। पिता 14 वर्षों से शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) के पद पर कार्यरत हैं। शाम करीब 6:45 बजे उनके पास धमकी भरा मेसेज आया। व्हाट्सएप नंबर की प्रोफाइल पर सिद्दू मूसेवाला की हथकड़ी लगी हुई फोटो लगी हुई है। उनका कहना है कि धमकी मिलने के बाद वह काफी डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

ये भी पढ़ें -मुबारक हत्याकांड: गन्ना तोड़ने की कीमत जान देकर चुकाई, पुलिस का खुलासा

संबंधित समाचार