कासगंज: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पुलिस ने कराया उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती

अमृत विचार, कासगंज। शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। सहावर क्षेत्र में क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हुआ है। उसे  उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इनामी बदमाश के साथियों बदमाश को भी पुलिस ने घेराबंदी कर रात में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में इनामी दोनों बदमाश अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें- कासगंज पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार 

थाना सहावर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने साथी के साथ बाइक से आ रहा है। इस पर थाना सहावर पुलिस और एसओजी टीम ने चांडी चेक पोस्ट के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक बाइक आती दिखाई दी।

पुलिस टीम पर की फायरिंग पुलिस टीम ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इससे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला, जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया।

जिस बदमाश के गोली लगी है, उसकी पहचान रहमान उर्फ डिप्टी निवासी थाना अकराबाद, अलीगढ़ के रुप में हुई। दूसरे बदमाश का नाम फखरुद्दीन है। यह भी अलीगढ़ का रहने वाला है। दोनों बदमाशों से तमंचे, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिसकर्मियों ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया। रहमान उर्फ डिप्टी के खिलाफ आगरा के बरहन थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। फखरुद्दीन के खिलाफ दो मुकदमे अलीगढ़ जनपद में दर्ज हैं। 

देर रात सहावर इंस्पेक्टर और एसओजी की टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस को देख कर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। यह 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। उसका एक साथी बदमाश अंधेरे का उठाया फायदा उठाकर भाग रहा था उसे भी गिरफ्तार किया गया है---बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: मां के पास सो रहा अबोध लापता, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम जांच करने पहुंची

संबंधित समाचार