बरेली: कोहरे के कारण निरस्त ट्रेनें, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

ट्रेनों के अंदर निरस्तीकरण ने दूसरी ट्रेनों में बढ़ाई वेटिंग-जनरल टिकट लेकर सफर करने को मजबूर हुए लोग

बरेली: कोहरे के कारण निरस्त ट्रेनें, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

बरेली, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे के कारण हर साल ट्रेनों को निरस्त किया जाता है। इस साल भी बीती 1 दिसंबर से दो दर्जन के आसपास ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में टिकट पहले ही बुक करा लिए थे वे अब दूसरी ट्रेनों से अपने गंतव्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: डेंगू का आंकड़ा 450 के करीब, कागजों में संचारी रोग अभियान

लेकिन लंबी वेटिंग के चलते कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोग या तो वेटिंग टिकट पर सफर कर रहे हैं। या फिर सामान्य टिकट लेकर स्लीपर कोचों में चढ़ रहे हैं।अधिकतर ट्रेनों के अंदर दिसंबर महीने में पहले तीसरे सप्ताह तक कन्फर्म टिकट मिलना बेहद टेढ़ी खीर है। ऐसे में यात्रियों के सामने तत्काल कोटा ही एक विकल्प बच रहा है।

ट्रेनें रद होने से इसका दबाव संचालित हो रही दूसरी ट्रेनों पर पड़ा है। बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की बात करें तो 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 22407 आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 22419 सुहेलदेव सुपर फास्ट, 14205 अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस, 14207 पदमावत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के अंदर कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है।

वहीं उधर से आने वाली ट्रेनों की बात करें तो 13020 बाघ एक्सप्रेस, 15910 अवध असम एक्सप्रेस, 12204 सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, 15656 कामाख्या एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के अंदर 50 से लेकर 200 तक वेटिंग रेलवे का ऑनलाइन सिस्टम दिखा रहा है।

इन ट्रेनों को रेलवे ने किया है निरस्त: 14307-08 बरेली- प्रयाग, 14265-66 बनारस-देहरादून, 14673-74 शहीद एक्सप्रेस, 14229-30 योगनगरी-प्रयागराज, 14235-36 बरेली-बनारस, 14003-04 मालदा टाउन-नई दिल्ली, 12583-84 लखनऊ-आनंद विहार, 15903-04 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़, 15279-80 सहरसा-आनंद विहार, 18103-04 टाटा नगर- जलियांवाला बाग,

14617-18 अमृतसर- बनमंखी, 14523-24 बरौनी-अंबाला, 12557-58 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, 12171-72 हरिद्वार- लोकमान्य तिलक, 12317-18 कोलकाता-अमृतसर, 12369-70 हावड़ा-देहरादून, 12358-57 कोलकाता-अमृतसर, 15521-22 कामाख्या-आंनद विहार। इन ट्रेनों को 1 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच निरस्त किया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: फुट ओवरब्रिज का निर्माण कछुआ चाल, अब आई लिफ्ट लगाने की याद