बरेली: फुट ओवरब्रिज का निर्माण कछुआ चाल, अब आई लिफ्ट लगाने की याद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

निर्माण पूर्ण करने की तिथि 3 माह पूर्व हो चुकी पूरी, मरीजों की बजाय लोग कीचड़ से बचने को ले रहे पुल का सहारा

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के तहत जिला अस्पताल में फुट ओवरब्रिज का निर्माण धीमी गति से चल रहा है। तय समय सीमा पूर्ण होने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो सका। बीते आठ माह से फुट ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है लेकिन लंबा समय बीतने के बाद अभी तक 90 फीसदी कार्य ही पूर्ण हो सका है।

वहीं कई बार नक्शा में संशोधन होने के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत से ही गंभीर मरीजों की सहूलियत मिलने का दावा किया जा रहा था लेकिन लिफ्ट लगने का कार्य निर्माण कार्य की तिथि पूर्ण होने के बाद शुरू किया गया है। अब इसकी सुध ली गई है।

अधिकारी अगले वर्ष ही इस पुल की सुविधा मरीजों को मिलने की संभावना जा रहे हैं। कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते सड़क पर कीचड़ है। जिससे बचने के लिए राहगीर फुट ओवरब्रिज का सहारा ले रहे हैं। मरीज रोड पार वाले भवन की ओर से फुट ओवरब्रिज पर चढ़कर मुख्य भवन में आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: जिला अस्पताल का घटा 20 फीसदी भार, 300 बेड अस्पताल हो रहा गुलजार

संबंधित समाचार