बाराबंकी : एसपी के आदेश पर 136 आरक्षियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,बाराबंकी। शनिवार की देर रात नवागत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने 136 आरक्षी समेत मुख्य आरक्षियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। पहले बदलाव में महिला थाना में तैनात मुख्य आरक्षी रागनी यादव को रिपोर्टिंग चौकी फतेहपुर का दायित्व सौंपा गया है।

पुलिस लाइन में कंप्यूटर ऑपरेटर रही पूर्णिमा उपाध्याय को महिला थाना की जिम्मेदारियां दी गई। अबतक थाना टिकैतनगर में आरक्षी रहे बृजेश कुमार को सम्मन सेल भेजा गया है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक में वाचक कार्यालय रहे रवि प्रकाश को भी सम्मन सेल भेजा गया है।

थाना बड्डूपुर तैनात रही मुख्य आरक्षी आराधना सिंह को शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारियां दी गई है। आरक्षी अभिषेक कुमार तिवारी को थाना रामनगर से अपराध शाखा सीसीटीएनएस भेजा गया है। इसी विभिन्न थानों में तैनात 136 आरक्षी सहित मुख्य आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक ने नई जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : दो ट्रकों की आपस में भिंडत, एक की मौत 4 घायल

संबंधित समाचार