बहराइच: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित चिकित्सक का रोका वेतन, मांगा जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, महसी, बहराइच। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का रविवार को सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां में रविवार को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित चिकित्सक का वेतन रोक दिया है। साथ ही चिकित्सक से जवाब मांगा है।

Image Amrit Vichar(22)

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में लापरवाही और निरंतर स्वास्थ्य केंद्र से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सक डॉ सचिन सक्सेना का वेतन रोक दिया है। 

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने डॉक्टर नरेंद्र सिंह सिंह को सीएचसी में प्रसव कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। मौके पर मौजूद डॉक्टर सुषमा दूबे को निर्देशित किया कि निरंतर स्वास्थ्य केंद्र में रहें। सीएमओ ने तहसील क्षेत्र के अन्य पीएचसी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डॉक्टर एनके सिंह, डॉक्टर सुषमा दूबे और शमशाद समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: संस्थापक सप्ताह समारोह में बोले सीएम योगी- यह शिक्षा परिषद लोगों को सिखाता है अनुशासन

संबंधित समाचार