शाहजहांपुर: मालगाड़ी हुई बेपटरी, घंटों मशक्कत के बाद चढ़ा इंजन
हादसे की ज्वाइंट रिपोर्ट आला अफसरों को भेजी गई
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शनिवार की रात रोजा रेलवे स्टेशन की साइडिंग पर लखनऊ की ओर से आ रही मालगाड़ी के दो पहिए अचानक पटरी से उतर गये। मालगाड़ी के पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों ने कई घंटों बाद इंजन के पहियों पर पटरी पर चढ़ाया। साइडिंग के कारण यातायात पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: चहक उठे दिव्यांग... कहीं ट्राई साइकिल मिलीं तो कहीं कंबल
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लखनऊ से आ रही मालगाड़ी जैसे ही गेट संख्या 316 से होती हुई प्वाइंट 205 पर पहुंची तभी इंजन के दो पहिए बेपटरी हो गए। इंजन के पटरी से उतरते स्लीपर से टकराने से ट्रेन के पायलट ने ब्रेक लगाकर नीचे उतर कर देखा तो इंजन के दो पहिए पटरी से उतर चुके थे। पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम व रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी।
सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे हूटर चीखने लगा। आनन फानन में रेल अधिकारी व कर्मचारी दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ मौके पर पहुंच गए। रेलवे कर्मचारियों ने इंजन को डिब्बों से अलग कर जैक की मदद से पहियों को पटरी पर लाने में जुट गए। कई घंटों की मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर चढ़ाया जा सका। साइडिंग पर हादसा होने के कारण रेलवे यातायात पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि हादसे की ज्वाइंट रिपोर्ट रेलवे के आला अफसरों को भेज दी गई है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी, किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
