अयोध्या: विशेष सचिव ने किया बैसिंहमऊ गौशाला का निरीक्षण, दिए निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। नगर निगम अयोध्या की बैसिंहपुर में स्थित गौशाला को लखनऊ की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। इस गौशाला को और अच्छे ढंग से व्यवस्थित और विकसित किया जायेगा जिससे यहां पर्यटकों को भी आकर्षित किया जा सके। बैसिंह गौशाला को और बेहतर ढंग से व्यवस्थित, सुंदर और आकर्षण का केन्द्र बनाये जाने के सिलसिले में विशेष सचिव नगर विकास विभाग की ओर से दिशा निर्देश दिये गये हैं। 

उप नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह ने बताया कि विशेष सचिव डॉ.राजेन्द्र पेंसिया ने रविवार को अयोध्या पहुंचकर दर्शन- पूजन के बाद बैसिंह गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गौशाला को इस तरह से विकसित किया जाये कि यहां अगर कोई व्यक्ति गो सेवा करने आना चाहे तो उसे किसी तरह की समस्या न हो। इस अवसर पर नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -  बहराइच: सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग मना किसान पीजी कॉलेज का वार्षिक समारोह

संबंधित समाचार