बरेली: आ रहे सीएम, दिखने लगी रौनक, हाेर्डिंग लगाने के साथ ही चमकाए जा रहे डिवाइडर और दीवारें

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। सीएम के आगमन को लेकर शहर को चमकाने की तैयारियां चल रही हैं। इससे रौनक नजर आने लगी है। नेताओं के होर्डिंग लगने लगे हैं। दीवारों से लेकर डिवाइडरों चमकाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को जिले में आ रहे हैं। पहले सीएम का हेलीकॉप्टर बरेली कॉलेज के मैदान में ही उतरना था, लेकिन इसमें फेरबदल हो गया है। अब उनका हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर उतरेगा।

इसके बाद वह सड़क के रास्ते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। ऐसे में जिस रूट से वह आ रहे हैं, उसे सही किया जा रहा है। रविवार को भी डिवाइडरों की रंग-पुताई होती रही। वहीं बरेली कॉलेज गेट से सटी दीवारों पर भी पेंटिंग चल रही है। नेताओं के होर्डिंग भी कार्यक्रम स्थल के आसपास व शहर के अलग-अलग हिस्सों में दिखने लगे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: 7 की रात रात्रि विश्राम कर सकते हैं सीएम, मशीनरी अलर्ट मोड में 

संबंधित समाचार