लखनऊ: नर्स ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल स्टाफ पर लगाया गंभीर आरोप
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में एक सरकारी अस्पताल की नर्स ने अस्पताल प्रशासन पर शोषण का आरोप लगाते हुए जान देने का प्रयास किया है। मिली जानकारी के अनुसार कानपुर रोड स्थिति लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में उत्पीड़न झेल रही नर्स ने नींद की गोलियां खा लीं। बेहोशी की हालत में नर्स को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
परिजनों ने मैट्रन और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उत्पीड़न की बात कही हैं। नर्स के पति की तरफ से कृष्णानगर थाने में 2 डॉक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई हैं।
लोकबंधु अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर इंचार्ज नर्स मंजू देवू ने जान देने की कोशिश की है। परिवारीजनों ने उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया। नर्स ने पुलिस को बताया कि अस्पताल में काम का दबाव अधिक है। अफसरों पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया । साथ ही राउंड के वक्त डॉक्टर वीडियो बनाते हैं। बाद में उसे ग्रुप में डाल कर मानसिक दबाव डालते थे।
ये भी पढ़ें - यूपी उपचुनाव: एडीजी का बड़ा बयान, कहा- यूपी पुलिस पूरी तरह निष्पक्ष चुनाव को प्रतिबद्ध
