रामपुर: रात भर पुलिस ने की धरपकड़, एसपी आवास पर सपाइयों का धरना

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। रात भर पुलिस द्वारा की गई धर पकड़ से क्षुब्ध सपाइयों ने एसपी आवास के समक्ष धरने पर बैठ गए। सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने पुलिस पर पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न और उनके घरों पर पहुंचकर धमकाने का आरोप लगाया। एसपी ने धरने पर बैठे सपाइयों से मुलाकात की और कंट्रोल को मैसेज दिया कि अनावश्यक रूप से किसी को परेशान नहीं किया जाए, कोई भी कार्रवाई उनके पूछे बिना नहीं होनी चाहिए।  

ये भी पढे़ं- अब्दुल के वोटों की तिजारत नहीं, विकास की इबारत हमारा संकल्प: नकवी

सपाइयों के विरुद्ध हुई पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध सपाई प्रत्याशी आसिम राजा के नेतृत्व में रविवार की शाम पुलिस अधीक्षक आवास के समक्ष धरने पर बैठ गए। एसपी आवास के बाहर धरने पर बैठे सपाइयों से एसपी अशोक कुमार शुक्ला मिले और कहा कि आप बताएये किस-किस को पुलिस ने उठाया है।

सपा प्रत्याशी ने कहा कि शहर कोतवाली और थाना गंज इंस्पेक्टर को यहां बुलवाइये वही बताएंगे। इसके बाद एसपी ने वायरलेस सेट पर कंट्रोल को मैसेज पास किया किया-मेरे संज्ञान में लाएं कोई बात हो अनावश्यक किसी को परेशान करने की सूचना मिलती है तो मैं सख्त कार्रवाई करुंगा, यह गलत बात है। 

दूसरी ओर, धरने पर बैठे सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने पत्रकारों से कहा कि थाना गंज, शहर कोतवाली, थाना सिविल लाइंस, थाना शहजादनगर और थाना भोट में सपा के लोगों को पकड़कर बैठा रखा है किसी को रिहा नहीं किया गया है। कहा कि जब तक निष्पक्ष चुनाव की गारंटी नहीं मिलेगी धरना खत्म नहीं करेंगे।

धरने पर बैठे सपा प्रत्याशी ने कहा कि एसपी से मुलाकात के बाद उम्मीद थी कि पुलिस की ज्यादती रुक जाएगी। लेकिन, पुलिस चीफ इलेक्टशन एजेंट आसिम खां के घर पहुंची जबकि, वह सपा कार्यालय पर थे और उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की। आरोप जड़ा कि सीओ सिटी कह रहे हैं कि सपा का चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा।

 पुलिस मुसलमानों का वोट नहीं पड़ने देना चाह रही है। कहा कि फर्जी आईडी एकत्र की जा रही हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ कैप्चिरिंग कराए जाने की तैयारी है। कहा कि सपा के मजबूत लोगों पर यह दबाव डाला जा रहा है कि वे चुनाव में सक्रियता नहीं दिखाएंगे। धरने पर पूर्व विधायक विजय सिंह, पूर्व डीसीबी अध्यक्ष अमरीश पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार समेत कई सपाई मौजूद रहे।

कार्यकर्ता डरें नहीं, पुलिस की काल रिकार्ड करें: गोयल
सपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं में डर बैठाया जा रहा है। उनके घरों पर दबिशें दी जा रही हैं और पकड़कर थानों में बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और बूथ एजेंट अपने मोबाइल पर काल रिकार्डिंग पर रखें।

जिसके पास पुलिस का फोन आए वह काल रिकर्ड करके सपा जिलाध्यक्ष के नंबर पर भेज दें। कहा कि जिन महिला पदाधिकारियों और मतदाताओं को धमकाया जा रहा है वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर अपी दास्तान बयान कर सकती हैं।

ये भी पढे़ं- रामपुर विधानसभा उपचुनाव कल, 387529 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

 

संबंधित समाचार