बरेली: मुस्लिम महिलाएं टिकट लेकर इलेक्शन न लड़ें, मौलाना शहाबुद्दीन ने भी किया इमाम शब्बीर अहमद के बयान का समर्थन

बरेली: मुस्लिम महिलाएं टिकट लेकर इलेक्शन न लड़ें, मौलाना शहाबुद्दीन ने भी किया इमाम शब्बीर अहमद के बयान का समर्थन

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अहमदाबाद की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शब्बीर अहमद के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें कहा गया है कि मुस्लिम महिलाएं टिकट लेकर इलेक्शन न लड़ें। 

ये भी पढ़ें:-बरेली: सड़क पर मुसीबत बनी डग्गामार बस का पहिया निकला, कई घायल

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि इस्लामी शरीयत मुस्लिम महिलाओं को गंदी राजनीति करने से रोकती है। इस्लाम ने महिलाओं की पाकिजगी और उनके रुतबे का ख्याल रखा है, इसलिए मौजूदा दौर की चुनावी राजनीति से मुस्लिम महिलाओं को बचना चाहिए। शरीयत का यह हुक्म सिर्फ मुस्लिम महिलाओं पर लागू होता है और दूसरे तबके से ताल्लुक रखने वाली महिलाएं इससे अलहदा हैं।

ये भी पढ़ें:-बरेली: वार्डन ने लगाए सहायक वित्त लेखाधिकारी पर गंभीर आरोप, बीएसए से शिकायत करने पर भी नहीं हुई कार्यवाही